कोण्डागांव

एनएसएस ने दिया नशामुक्ति व स्वच्छता का सन्देश
05-Oct-2024 11:41 PM
एनएसएस ने  दिया नशामुक्ति व स्वच्छता का सन्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 अक्टूबर। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई हायर सेकेंडरी स्कूल जैतपुरी में गांधी  जयंती एवं जय जवान जय किसान के प्रणेता लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर को विशाल नशा मुक्ति अभियान एवं स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली । सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथि जनपद सदस्य बसमन नेताम   ने  स्वच्छता ही सेवा अभियान में हिस्सा लेते हुए   स्वच्छता पखवाड़ा में  17 सितम्बर  से  2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया  ।

गांधी जयंती जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान भी चलाया गया जहां स्वयंसेवकों ने जैतपुरी से  मोहण्ड पारा सडक़ के किनारे उगे खरपतवार एवं कचरा को साफ कर   साफ सफाई कर ग्राम वासियों को जागरूक किया। स्वच्छता पखवाड़ा के समापन अवसर पर जनपद सदस्य बसमन नेताम ने अपने उदबोधन में स्वच्छता को जीवन पर्यंत अपने एवं सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई रखने हेतु प्रेरित किया ।

प्राचार्य राजकुमार रामटेके के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का लगातार आयोजन किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी बृजेश तिवारी ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल करने की सलाह दी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताएं रास्ते सत्य अहिंसा पर चलते हुए स्वच्छता अभियान को निरंतर चलाए रखने हेतु प्रेरित किया स्वच्छता पखवाड़ा के समापन अवसर पर बड़ी संख्या में एनएसएस के स्वयंसेवक के एवं ग्रामीण जन उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट