कोण्डागांव

गुण्डाधुर महाविद्यालय के प्राचार्य ने किया मंच देने से इंकार
24-Sep-2024 10:23 PM
गुण्डाधुर महाविद्यालय के प्राचार्य ने किया मंच देने से इंकार

स्वयंसेवकों ने टेंट लगाकर मनाया स्थापना दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 24 सितंबर। हर वर्ष 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। गुण्डाधुर महाविद्यालय के प्राचार्य ने मंच देने से इंकार किया, तब स्वयंसेवकों ने टेंट लगाकर स्थापना दिवस मनाया।

शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव के वरिष्ठ स्वयंसेवकों द्वारा जिला संगठक कोंडागांव शशिभूषण कन्नौजे, रासेयो सलाहकार हनी चोपड़ा एवं कार्यक्रम अधिकारी समलेश पोटाई के मार्गदर्शन में पीएमटी बालक छात्रावास परिसर में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, अध्यक्षता शशिभूषण कन्नौजे, विशिष्ठ अतिथि के रूप कार्यक्रम अधिकारी समलेश पोटाई उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में रंगोली, भाषण, निबंध, पोस्टर लेखन, नारा लेखन, वाद विवाद जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे ने स्वयंसेवकों को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा संचालित कार्यक्रम है जो राष्ट्र के युवा को समाज सेवा के साथ साथ अपने व्यक्तित्व को निखारने के अवसर प्रदान करती है। यह मैं नहीं हम की भावना के साथ जीना सिखाती है। उन्होंने युवाओं को संबोंधित करते हुए यह भी कहा कि यह हमें जमीन में पड़ी गंदगी से ज्यादा समाज मे पड़ी गंदगी को दूर करने का प्रयास करती है।

नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने कहा कि आप सभी स्वयंसेवक ही देश के ऊर्जावान साथी हैं जो हमारी शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं तथा सरकार की मदद करते हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री के हाथों राज्यस्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना से समान्नित स्वयंसेवक देवेश तथा रितेश सेठिया को शुभकामनाएं देते हुए उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पूर्व जिला संगठक आर. के .जैन, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी एस. आर.यादव, डॉ. किरण नुरूटी, अजजा जिला मीडिया प्रभारी अविनाश शोरी, अनु जिला महामंत्री प्रदीप नाग, युवा मोर्चा जिला कार्यालय प्रभारी देवेंद्र मौर्य, मनीष साहू, अभिनेत्र राजपूत, हर्ष लाहोटी, छात्रावास अधीक्षक बृजलाल नाग एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार 2023- 24 से मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत देवेश शोरी को स्थापना दिवस के अवसर पर जिला संगठक के द्वारा सम्मानित किया गया।

साथ ही साथ राष्ट्रीय सेवा योजना जिला कोंडागांव द्वारा संचालित वीर गुण्डाधुर रक्तदाता समिति कोंडागांव के वरिष्ठ रक्तदाताओं को मुख्य अतिथि जसकेतू उसेंडी एवं जिला संगठक के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट