कोण्डागांव

दफ्तरों में स्वच्छता अभियान, सीएमओ ने की सफाई
23-Sep-2024 12:10 PM
दफ्तरों में स्वच्छता अभियान, सीएमओ ने की सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 22 सितंबर। कोण्डागांव जिला में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का कोण्डागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन पर नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी और जिला पंचायत सीईओ की उपस्थिति में जिला स्तर पर शुभारंभ किया गया है।  शनिवार को कार्यालय अवकाश दिवस पर जिला मुख्यालय के सभी कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत श्रमदान कर कार्यालय परिसर साफ-सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 साफ-सफाई आयोजन के तहत नगर पालिका कार्यालय परिसर में नगर पालिका सीएमओ दिनेश डे स्वयं अपने कार्यालयीन कर्मचारियों के साथ कार्यालय परिसर में झाड़ू उठाकर स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई करते हुए नजर आए।

 कोण्डागांव के नगर पालिका परिषद कार्यालय में शनिवार को नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ कार्यालय की सफाई करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने चर्चा करते हुए बताया कि, कोण्डागांव कलेक्टर के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा आयोजित किया गया है। जिसके तहत जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कोण्डागांव के नगर पालिका कार्यालय में उनके और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि, नगर पालिका पूरे नगर की स्वच्छता का जिम्मा उठाकर सफाई करती है, लेकिन कई बार नगर की सफाई के दौरान कार्यालय की सफाई में चूक हो जाती है। ऐसे में कार्यालय में आने वाले हितग्राहियों और आवेदकों की सुविधाओं का भी ध्यान रखते हुए व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जा रही हैं और स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।


अन्य पोस्ट