कोण्डागांव

नेशनल लोक अदालत में सैकड़ों मामले निपटे
23-Sep-2024 12:09 PM
नेशनल लोक अदालत में  सैकड़ों मामले निपटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 22 सितंबर। शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर कोण्डागांव में आयोजित नेशनल लोक अदालत का उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।

  जिला न्यायालय कोण्डागांव के छ: न्यायालयों में एवं तालुका विधिक सेवा समिति केशकाल/नारायणपुर के न्यायालयों में एक-एक खण्डपीठ बैठाकर तथा राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु राजस्व न्यायालय में एक खण्डपीठ बैठाकर 21 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें राजीनामा योग्य मामलों को आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण किया गया।  समस्त न्यायालयों के माध्यम से  830 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें कुल राशि 16,541,627/- रूपये का अवार्ड पारित किया गया।

जिला एवं सत्र न्यायालय के खण्डपीठ क्रमांक 01 में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के कुल 03 प्रकरण निराकृत हुए, जिसमें कुल राशि 2960000/- व अन्य सिविल के कुल 02 निराकृत हुए जिसमें कुल राशि 200000/- एवं प्री-लिटिगेशन के कुल 18 प्रकरण निराकृत हुए जिसमें कुल राशि 829337/- का अवार्ड पारित किया गया।

इसी प्रकार परिवार न्यायालय के खण्डपीठ क्रमांक 02 में वैवाहिक विवाद के 04 प्रकरण निराकृत हुए। जिला एवं अपर सत्र न्यायालय (एफ.टी.एसी.) पॉक्सो के खण्डपीठ क्रमांक 03 में प्री-लिटिगेशन के कुल 29 प्रकरण निराकृत हुए जिसमें कुल राशि 519623/- का अवार्ड पारित किया गया।   अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के खण्डपीठ क्रमांक 04 में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के कुल 04 प्रकरण निराकृत हुए जिसमें कुल राशि 53,80,000/-का एवं अन्य सिविल प्रकरण के कुल 7 प्रकरण निराकृत हुए जिसमें कुल राशि 25,01148/- का अवार्ड पारित किया गया।

मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट के खण्डपीठ क्रमांक 05 में आपराधिक के कुल 6 प्रकरण निराकृत हुए तथा चेक बाउंस से संबंधित कुल 02 प्रकरण समझौते के आधार पर निराकृत किये गए जिसमें कुल राशि 133622/- एवं ट्रॉफिक चालान के कुल 119 प्रकरण निराकृत किये गए जिसमें कुल राशि 23,800/-एवं अन्य प्रकरण कुल 19 निराकृत हुए जिसमें कुल राशि 5400/- का अवार्ड पारित किया गया।

 इसी प्रकार न्यायिक मजिस्टे्रट प्रथम श्रेणी के खण्डपीठ क्रमांक 06 में आपराधिक प्रकरण कुल 7 तथा चेक बाउंस से संबंधित कुल 07 प्रकरण समझौते के आधार पर निराकृत किये गए जिसमें कुल राशि 9,32,197/- का अवार्ड पारित किया गया एवं राजस्व प्रकरणों से संबंधित कुल 408 प्रकरण का निराकरण हुआ।

तालुका विधिक सेवा समिति स्तर पर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट नारायणपुर के खण्डपीठ क्रमांक 01 में आपराधिक प्रकरण कुल 02 प्रकरण निराकृत हुए व वैवाहिक विवाद के कुल 01 प्रकरण निराकृत हुए एवं चेक बाउंस के 04 प्ररकण निराकृत हुआ जिसमें कुल राशि 5,55,000/- एवं ट्रॉफिक चालान के कुल 41 प्रकरण निराकृत किये गए जिसमें कुल राशि 22000/-एवं समरी के कुल 06 प्रकरण निराकृत किये गए जिसमें कुल राशि 13,500/-का अवार्ड पारित किया गया एवं राजस्व प्रकरणों से संबंधित कुल 82 प्रकरण का निराकरण हुए एवं।

इसी प्रकार न्यायिक मजिस्टे्रट प्रथम श्रेणी केशकाल के खण्डपीठ क्रमांक 01 में आपराधिक प्रकरण कुल 02 प्रकरण समझौते के आधार पर निराकृत हुआ एवं चेक बाउंस से संबंधित कुल 04 प्रकरण समझौते के आधार पर निराकृत किये गए जिसमें कुल राशि 24,30000/- एवं ट्रॉफिक चालान के कुल 40 प्रकरण निराकृत किये गए जिसमें कुल राशि 12000/- एवं अन्य में 12 प्रकरण पर निराकृत किये गये जिसमें कुल राशि 24000/- का अवार्ड पारित किया गय।

 

उपरोक्त सभी खण्डपीठों के पीठासीन अधिकारी, सदस्यगण, अधिवक्तागण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगणों के उपस्थिति व सहयोग से उपरोक्त सफलता प्राप्त की जा सकी।


अन्य पोस्ट