कोण्डागांव

विधायक लता ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
21-Sep-2024 10:33 PM
विधायक लता ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 21 सितंबर। विधायक लता उसेंडी के द्वारा निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

आज माकड़ी के आत्मानंद स्कूल में सरस्वती योजनांतर्गत विधायक लता उसेंडी के द्वारा बच्चों को सायकल वितरण किया गया, साथ ही बच्चो के  द्वारा स्कूल के लिए सायकल स्टैण्ड की मांग की गई। विधायक लता उसेंडी ने तुरंत सायकल स्टैण्ड के लिए स्वीकृति दी।

ग्राम इंगरा में 5.20 लाख लागत राशि का सीसी सडक़ निर्माण का भूमिपूजन किया गया एवं उड़ीदगांव में 4 लाख लागत राशि का सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए विधायक लता उसेंडी के द्वारा भूमि पूजन किया गया।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा,चंदन साहू, अनील अग्रवाल,बालकुंवर प्रधान,संजू पोयाम,मंजीत,दीपेंद्र नाग एवं समस्त कार्यकर्तागण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट