कोण्डागांव

100 बार रक्तदान की चाह है शिक्षक सूरज नेताम को
21-Sep-2024 10:29 PM
100 बार रक्तदान की चाह है शिक्षक सूरज नेताम को

कोंडागांव,  21 सितंबर। मैं100 साल जिऊं या नहीं, लेकिन अपने जीवन काल में 100 बार रक्तदान कर हजारों दिलों पर राज जरूर करना चाहूंगा। यह कहना है सूरज नेताम का जो शिक्षक हैं।

रक्तदान महादान को चरितार्थ किया है जिला कोंडागांव अंतर्गत ग्राम उमरगांव के शिक्षक सूरज नेताम ने। उनके द्वारा लंजोड़ा निवासी कांता पाण्डे जो कि जिला अस्पताल कोंडागांव में खून की कमी के चलते भर्ती थे, परिजन ओ निगेटिव रक्त की तलाश कर रहे थे। इसी दरम्यान शिक्षक सूरज नेताम को इसकी सूचना मिलते ही तत्काल जिला अस्पताल कोंडागांव में पहुंचकर ओ निगेटिव रक्तदान किया गया।

विदित हो कि सूरज नेताम शिक्षक हैं और समय-समय पर रक्तदान करने के साथ ही लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित करते हैं। उनका कहना है  जरुरतमंद को -रक्त हर वक्त। उनके द्वारा इस नेक कार्य हेतु शिक्षकों, परिजनों, मित्रों और रक्तदाता ग्रुप कोंडागांव के द्वारा उनके कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 


अन्य पोस्ट