कोण्डागांव

कोंडागांव, 20 सितंबर। कमलेश कुमार जुर्री, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.एस.सी.) पॉक्सो कोण्डागांव एवं विक्रम प्रताप चन्द्रा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव एवं सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव के द्वारा पोस्ट मेट्रिक विज्ञान बालक छात्रावास कोण्डागांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान बच्चों के प्रति विधिक जागरूकता लाने के उद्देश्य में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह पर रोक लगाने, एवं इस तरह के बाल विवाह को बढ़ावा देने वालों के लिए सजा के संबंध में तथा गुड टच, बैड टच, चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 एवं बच्चों के संरक्षण हेतु लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के संबंध में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर पोस्ट मेट्रिक विज्ञान बालक छात्रावास कोण्डागांव के अधीक्षक महाराम कोमरा, बृजलाल नाग पारेश्वर देवांगन, विवेक कश्यप पी.एल.व्ही. सहित समस्त छात्रावास के छात्र उपस्थित थे।