कोण्डागांव

बालिका बालगृह का निरीक्षण
19-Sep-2024 11:12 PM
 बालिका बालगृह का निरीक्षण

कोंडागांव, 19 सितंबर। गायत्री साय व्यवहार न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा बालिका बाल गृह कोण्डागांव का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान 18 बच्चियां उपस्थित पाई गई, सभी का स्वास्थ्य ठीक पाया गया। निरीक्षण के दौरान बालिका गृह का परिसर साफ-सुथरा पाया गया एवं समस्त स्टॉफगण उपस्थित पाये गये।

 विधिक जागरूकता लाने के उद्देश्य में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। बालिकाओं की अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य में देखभाल और पोषाण में समान अवसर प्रदान करना और बालिकाओं के कानूनी अधिकारों से जागरूकता को बढ़ावा देने बाल विवाह, बाल श्रम एवं पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता, बालिका बाल गृह के अधीक्षिका मीणा शर्मा एवं पारेश्वर देवांगन, विवेक कश्यप क्करुङ्क सहित बालिका गृह कोण्डागांव के समस्त स्टॉफगण एवं बालिकाएं उपस्थित रहीं।


अन्य पोस्ट