कोण्डागांव

एक पेड़ मां के नाम
19-Sep-2024 2:35 PM
एक पेड़ मां के नाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 19 सितंबर।
जिला मुख्यालय कोंडागांव स्थित कोपाबेड़ा वार्ड में नगर वन स्थल पर वन मंडल अधिकारी के तत्वावधान में मंगलवार को मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ आर्चरी के प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेश अरोड़ा ने विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम प्रधानमंत्री की याद में बरगद का रोपण किया।

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद कुमारी सोनमणि, भाजपा कार्यालय प्रभारी दयाराम पटेल, शुभम संचेती, सोशल मीडिया प्रभारी पत्रकार शंभू यादव ने भी एक पेड़ मां के नाम से वृक्षारोपण किया।
वन मंडल अधिकारी आशीष कुमार कोटिवार, आईएफएससी नवीन कुमार, कोंडागांव पर्यवेक्षक अधिकारी बी. रामाराव, कोंडागांव वन मंडल के वन कर्मियों ने भी वृक्षारोपण कर पेड़ पौधे का करो रखवाली तभी आएगी सुंदर हरियाली का नारा लगाए।
इस अवसर पर बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी बाल ब्रह्मचारी दिनेश महाराज अपने शिष्यों के साथ भी वृक्षारोपण में भाग लिए। इस विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम के अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक महिला पुरुष उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट