कोण्डागांव

एनएसएस स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान
18-Sep-2024 9:10 PM
 एनएसएस स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 18 सितंबर। भारतवर्ष में शुरू हुए स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष पूर्ण होने पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितंबर को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुरी की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी निभाते हुए जैतपुरी के साप्ताहिक बाजार स्थल में बाजार समाप्त होने के पश्चात यत्र तत्र फेंकी गई प्लास्टिक की पन्नी, अपशिष्ट कचरा को  एकत्रित कर नष्ट कर स्वछ भारत का संदेश दिया।

जिला संगठक शशि भूषण कनौजे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी बृजेश तिवारी ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों में बढ़ चढक़र हिस्सा लेने स्वच्छता की शुरुआत अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ अपने घर से शुरू करने स्वच्छता को अपने संस्कारों में शामिल करने एवं स्वभाव में शामिल करने  व अपने विद्यालय के साथ-साथ घर गांव मोहल्ले में भी स्वच्छता अभियान चलाने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर सभी स्वयंसेवकों ने स्वच्छता की शपथ ली।


अन्य पोस्ट