कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 18 सितंबर। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के शहीद नारायण सिंह चौपाटी मैदान में नगर का सबसे चर्चित गणेश, युवा गणेश उत्सव समिति के माध्यम से स्थापित किया जाता है। युवा गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित गणेश उत्सव मीना बाजार के कारण प्रतिवर्ष आकर्षण का केंद्र होता है। साथ ही इसके मंडप और गणेश जी की भव्यतापूर्ण प्रतिमा के कारण यह नगर में चर्चा का भी विषय होता है।
युवा गणेश उत्सव के माध्यम से स्थापित श्री गणेश जी की प्रतिमा का 11वें दिन पूजन कर 17 सितंबर की देर शाम श्रद्धा और सौहार्दपूर्ण माहौल में विसर्जन किया गया। इस दौरान समिति के मुख्य पदाधिकारी और नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने कहा कि न्यायालय के आदेश के परिपालन में बिना डीजे के गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है, जिसमें प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।
लगभग दो दशक से भी अधिक समय से कोण्डागांव के चौपाटी मैदान में युवा गणेश उत्सव समिति के माध्यम से श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर गणेश उत्सव का आयोजन किया जाता है। गणेश उत्सव की धूम भक्तों में बढ़-चढक़र दिखाई देती है। इस वर्ष भी 11 दिनों तक श्री गणेश जी की विशाल प्रतिमा स्थापित कर युवा गणेश उत्सव समिति के माध्यम से पूजा-अर्चना की गई। हवन के पश्चात् आज श्री गणेश जी की प्रतिमा का श्रद्धा पूर्ण माहौल में विदाई किया गया है। विदाई के दौरान चौपाटी मैदान से कोण्डागांव नगर के मुख्य मार्ग में गणेश प्रतिमा की धुमाल बैंड बाजे के साथ झांकी निकाली गई।
नगर की सबसे लोकप्रिय व चर्चित गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान भारी संख्या में आमजन सडक़ों में नजर आए, जिसके चलते शासन प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था यहां नजर आई।