कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 सितंबर। श्री राधा कृष्ण मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे ताले को तोडक़र अज्ञात चोरों ने 16 और 17 सितंबर की दरमियानी रात दान पेटी चुरा ली। इसकी शिकायत लेकर नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा यादव और सामाजिक पदाधिकारी सिटी कोतवाली कोण्डागांव पहुंचे। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि जब वे शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो वहां कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था।
कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे पदाधिकारियों ने बताया कि, श्री राधा कृष्ण मंदिर में अब तक तीन बार दान पेटी की चोरी हो चुकी है, लेकिन जब भी मामले की शिकायत थाने में करते हैं तो पुलिस केवल जांच के नाम पर खानापूर्ति कर लेती है। अब तक किसी भी मामले में चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिस कारण चोरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। इससे पूरा यादव समाज आक्रोशित है।
नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा यादव ने कहा कि जब मामले की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे तो थाने में कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। यदि मामले की तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की जाती तो शायद चोरों तक पुलिस पहुंच पाती।


