कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 17 सितंबर। शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव के क्रीड़ा विभाग द्वारा सेक्टर स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम कोंडागांव में गत दिनों तिलक चन्द्र देवांगन, प्राचार्य के मार्गदर्शन एवं सुनील देव जोशी, क्रीड़ा अधिकारी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बस्तर सेक्टर से 16 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य खिलाडिय़ों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने और अपनी प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ बस्तर सेक्टर एवं स्रू्य विश्वविद्यालय बस्तर की टीम के लिये चयन करना था।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यअतिथि डॉ. नवीन कुमार सिंह, वरिष्ठ क्रीड़ा आधिकारी द्वारा किया गया एवं समापन समारोह के मुख्यअतिथि आर. के. जैन थे, जिन्होंने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में मैच खेले गए।
प्रतियोगिता के अंतिम दौर में, पुरुष वर्ग में ञ्जष्ठ बस्तर के खिलाड़ी शेखावत प्रधान ने शा पी जी महाविद्यालय जगदलपुर के प्रखर साहू को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं महिला वर्ग में शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव की खिलाड़ी हर्षिता टावरी एवं लुसिपा नाग ने क्रमश: प्रथम एवं दूसरा स्थान प्राप्त किया।
विजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजक महाविद्यालय के क्रीड़ा आधिकारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता बस्तर सेक्टर महाविद्यालयों के खिलाडियों के लिए एक उत्कृष्ट अवसर था, जिसमें उन्हें अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिला। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों ने बताया कि यह प्रतियोगिता उनके लिए एक शानदार अनुभव था।
इस आयोजन में विश्वविद्यालय के बी.एल. केवट, संचालक शारीरिक शिक्षा, स्रू्यङ्कङ्क बस्तर, पर्यवेक्षक सुधीर सोवानी, क्रीड़ा आधिकारी एवं बस्तर सेक्टर के विभिन्न महाविद्यालयों से आये क्रीड़ा अधिकारी ने अपनी टीम के साथ उपस्थिति दी। आयोजक महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण मुख्य भूमिका निभाई।