कोण्डागांव

कोंडागांव, 16 सितंबर। जेसीआई कोंडागांव स्टार द्वारा दिनांक 9 सितंबर से 15 सितंबर के बीच जेसीआई सप्ताह/जेसीआई दिवाली का आयोजन किया गया। जेसीआई प्रेसिडेंट डॉ. नीता मिश्रा, सेक्रेटरी संयम गोलछा एवम जेसीआई सप्ताह कोऑर्डिनेटर पूनम पाणिग्रही के संयुक्त प्रयास से जेसीआई सप्ताह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।जेसीआई इंडिया के मुंबई स्थित राष्ट्रीय कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार दिनवार विभिन्न कार्यक्रम निर्धारित किए गए थे जिनका जेसीआई कोंडागांव द्वारा सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जेसीआई कोंडागांव की पूर्व अध्यक्ष डॉ शिल्पा देवांगन सहित सभी जेसी सदस्य मोनिका सुराना, सारिका देवांगन, कुंदन साहू,सचिन मिश्रा, सनी गिल, भूमि जैन, सुरभि बाफना, लीना ठाकुर, अशोक बघेल, हर्षा जैन, पूनम तिवारी, नैनी जैन, प्रीति यादव, सेजल अवस्थी, काकोली आचार्य का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महात्मा गांधी स्कूल, आदेश्वर स्कूल, प्रेस संघ कोंडागांव, कृषि महाविद्यालय नारायणपुर, खेल विभाग सहित कोंडागांव के लोगो के प्रति जेसीआई कोंडागांव द्वारा आभार व्यक्त किया है।