कोण्डागांव

कोण्डागांव, 15 सितंबर। जिला मुख्यालय कोण्डागांव स्थित लोक निर्माण विभाग के प्रांगण में सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन के अवसर पर मूर्ति के समक्ष फूल माला अर्पित कर स्वल्पाहार वितरण की गई।
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष कार्यपालन अभियंता एआर मरकाम ने उपस्थित जनों को बताया कि, सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया एक महान अभियंता, प्रशासक और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के नेता थे। उनका जन्म आज ही के दिन 15 सितंबर 1861 को मैसूर राज्य में हुआ था, और उनका निधन 14 अप्रैल 1962 को बेंगलुरु में हुआ। उन्होंने शिक्षा दीक्षा बेंगलुरु से प्राप्त की। शिक्षा पश्चात अभियंता के रूप में अपना करियर प्रारंभ किया। उन्होंने अपने जीवन में कई महत्वपूर्ण कार्य किया जो हमारे जीवन को बेहतर, हमारे समाज को निरंतर विकसित करने में मदद करता है। आज के दिन हम उन महान इंजीनियरों को सम्मान करते हैं, जिन्होंने अपने ज्ञान, कौशल व समर्पण से हमारे देश, प्रदेश और गांव को विकसित करने में मदद की है। मैं समस्त ठेकेदार व समस्त इंजीनियर के कार्य के प्रति योगदान व समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं। इस अवसर में मुख्य रूप से एसडीओ आरएन उसेंडी, एसडीओ आलोक ध्रुव, सब इंजीनियर प्रमोद नेताम, हरिशंकर नेताम, गुलशन ठाकुर, सत्येंद्र सिदार, जितेंद्र साहू, ऐश्वर्या ठाकुर, खुमान कश्यप, तीरथ कश्यप, दिलीप यादव, देवेंद्र अग्रवाल, घनश्याम सिवान, जैकब डेनियल, सौरव बंजारे, गुलाब मानिकपुरी, राजेश जगमन, ठेकेदार संघ अध्यक्ष मनीष देवांगन, हरमोहन सिंह कोहली, जीएस चंदेल, अजय लाला, शशांक गुप्ता, शरद सेन, अधिकारी-कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।