कोण्डागांव

शुद्ध हिंदी उच्चारण पर बच्चे पुरस्कृत
15-Sep-2024 9:54 PM
शुद्ध हिंदी उच्चारण पर बच्चे पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 15 सितंबर। कोंडागांव जिला अंतर्गत संचालित प्राथमिक विद्यालय जोन्दरा पदर में हिंदी दिवस पर  प्रधान अध्यापक मधु तिवारी ने परिचर्चा  एवं बाल कव्य गोष्ठी का आयोजन किया।

बच्चों में एनईपी 2020 के लक्ष्य के अनुरूप बच्चों में मूलभूत भाषाई कौशल बढ़ाने बच्चों को  अपनी मातृभाषा व हिंदी पुस्तकों में अभिरुचि जागृत करने हिंदी दिवस पर कविताएं व कहानी  वाचन में उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रधान पाठक मधु ने राजभाषा हिंदी को भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाली भाषा बताया। हिंदी एक मात्र भाषा है जिसका अन्य भाषाओं को आत्मसात करने की  क्षमता उसे राष्ट्र गौरव प्रदान करती है।

 शिक्षिका स्मिता नेताम ने भी हिंदी के महत्व पर विचार रखे। इस अवसर पर सही हिंदी उच्चारण पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया।


अन्य पोस्ट