कोण्डागांव

हिंदी के इतिहास पर चर्चा
15-Sep-2024 9:51 PM
हिंदी के इतिहास पर चर्चा

कोंडागांव, 15 सितंबर। चैतुगयता (आलोर) शासकीय महाविद्यालय फरसगांव में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सिद्धार्थ चौधरी ने की। इस कार्यक्रम में अग्रणी महाविद्यालय कोंडागांव से डॉ.शशि भूषण कन्नौजे, श्री शोभाराम यादव एवं अन्य उपस्थित थे।

 कार्यक्रम का संचालन मुकेश कोर्राम के द्वारा किया गया तथा हिंदी विभागाध्यक्ष चंपा मरकाम के द्वारा राजभाषा का महत्व बताते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया तथा छात्र-छात्राओं के द्वारा निबंध चित्रकला का प्रदर्शन किया गया। हिंदी के इतिहास पर चर्चा एवं राजभाषा का महत्व बताया गया।  इस दिवस में महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी राजेंद्र मरकाम, सुलोचना सलाम, तीर्थ बरिहा, रेखा तिवारी, पुष्पा खिलाड़ी, अभिषेक ठाकुर ,छत्रपति भंडारी, दुजराम जुर्री ,संतक बलिहार सभी उपस्थित थे तथा सभी ने अपने विचार प्रस्तुत किए तथा इस कार्यक्रम को सभी के द्वारा  शत प्रतिशत उपस्थिति देकर सफल बनाया ।


अन्य पोस्ट