कोण्डागांव

विधायक टेकाम ने वन अधिकार मान्यता पत्र बांटे
15-Sep-2024 9:50 PM
 विधायक टेकाम ने वन अधिकार मान्यता पत्र बांटे

बरसों इंतजार बाद ग्रामीणों में दिखी खुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 15 सितंबर। छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा अनुरूप प्रदेश में वन क्षेत्रों में निवासरत पात्र वनवासियों को उनकी पारंपरिक भूमि पर वन अधिकार पट्टा प्रदान किया जा रहा है। रविवार को केशकाल के गढ़सिलयारा में निवासरत ग्रामीणों को एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम के पारंपरिक तौर पर निवास करने वाले लोगों को विधायक नीलकंठ टेकाम ने वन अधिकार मान्यता पत्र एवं ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया।

इस अवसर पर विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी एवं परंपरागत निवासियों के अधिकारों का संरक्षण करने के लिए पहल की गई है, यह सराहनीय पहल है। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को यह अधिकार पत्र मिले, ताकि हमारे विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हो सके।

उन्होंने वनों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि जंगल की सुरक्षा करना हम सभी का दायित्व है क्योंकि जंगलों के कारण ही ग्रामीण क्षेत्र के लोग लघुवनोपज का संग्रहण करके अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहे हैं। शासन द्वारा कोदो, कुटकी, रागी समेत अन्य चीजों को भी समर्थन मूल्य में खरीद कर ग्रामीणों को आर्थिक रूप से लाभ देने का काम कर रही है। इसी तरह सिलयारा के ग्रामीणों ने वन अधिकार पत्र मिलने पर विधायक टेकाम व मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर नगर, पंचायत उपाध्यक्ष बिहारी शोरी, पार्षद अनिल उसेंडी एसडीएम अंकित चौहान, एसीएमओ हंसा ठाकुर, इंजीनियर हेमराज करभाल, पटवारी नरेन्द्र मंगल वट्टी, कृष्णदत्त उपाध्याय, राजकिशोर राठी, राजमन शोरी, जावेद मेमन, दशरत मंडावी समेत ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट