कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 14 सितंबर। शनिवार को शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव में हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विविध आयोजन हुए।
कार्यक्रम का संचालन निधि जैन सहायक प्राध्यापक हिंदी ने किया। उन्होंने तकनीकी विकास से हिंदी के प्रचार-प्रसार पर पड़ रहे सकारात्मक प्रभावों से छात्राओं को अवगत कराया, साथ ही कृत्रिम बुद्धिमत्ता मंचों द्वारा हिंदी में उपलब्ध सुविधाओं के विषय में जानकारी दी।
राजनीति विज्ञान की सहायक प्राध्यापक सरिता तारम ने हिंदी दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला। अनिक्षा अंचल सोनी सहायक प्राध्यापक वाणिज्य ने वाणिज्य के क्षेत्र में हिंदी के बढ़ते महत्व के विषय में छात्राओं को बताया। प्राणी शास्त्र की सहायक अध्यापक शारदा मरकाम ने हिंदी में एक मधुर कविता सुनाकर सभी का मन मोह लिया।
अंग्रेजी के अतिथि व्याख्याता सदानंद सोनी ने मातृभाषा का महत्व बताते हुए सभी को हिंदी सीखने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय में प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रश्नोत्तरी में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की नीलिमा साहू ने प्रथम एवं रिद्धि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की सिद्धि सोम ने प्रथम और प्रीति डे द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यशस्वी गावड़े को भाषण में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक महेन्दर सिंह तथा अतिथि व्याख्याता अंकिता वर्मा, गायत्री वर्मा और लाइब्रेरियन कोमल साहू तथा छात्राएं उपस्थित रहे।
संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य तिलक चंद्र देवांगन के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।