कोण्डागांव

कोण्डागांव, 13 सितंबर। ग्राम पंचायत कमेला के शासकीय प्राथमिक शाला कमेला के छात्र-छात्राओं एवं समुदाय एवं स्टाफ के द्वारा विद्यालय से पंचायत भवन तक स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत मौन रैली निकाली गई तथा पंचायत भवन गणेश पंडाल स्थल पर सभा का आयोजन किया गया।
जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि स्कूली छात्र-छात्राओं ने मौन रैली के माध्यम से स्वच्छता,साक्षरता पर्यावरण सुरक्षा नशा मुक्ति का संदेश प्रदान किया। बच्चों ने विभिन्न पोस्टर तख्ती में लिखें स्लोगन के माध्यम से गांव समाज में यह संदेश देने का प्रयास किया कि हम आने वाले समय में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करेंगे,पौधे नहीं लगाएंगे,कम लगाएंगे तथा पानी,बिजली प्लास्टिक की सामग्री का अंधाधुन उपयोग करने से हमारा भविष्य और यह धरती भी निसंदेह आने वाले समय में मौन हो जाएगी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्रधान अध्यापक, संकुल समन्वयक गौतम राम पांडे, चेतना बघेल, मिलन बैध, रितेश सेठिया, सखाराम, नरेशलाल, ग्राम पंचायत सचिव हेमचंद नेताम व अन्य गणमान्य नागरिक युवा साथियों का विशेष सहयोग रहा।