कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 सितंबर। कोंडागांव विकासखंड की नई खंडस्रोत समन्वयक मालती ध्रुव ने उत्कृष्ट विद्यालय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार पहुंचकर शालेय गतिविधि,टीएलएम आधारित शिक्षण,पूर्व व्यवसायिक शिक्षा,बालसंसद द्वारा बागवानी,किचन गार्डन एवं मुस्कान पुस्तकालय का संचालन, प्रधानमंत्री पोषण का अवलोकन किया।
विद्यालय के बच्चों ने नामपट्टिका, पुष्पगुच्छ और शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय के बागवानी में खिले कमल ककड़ी के फूल भेंट कर नवनियुक्त बीआरसी मालती का स्वागत किया गया।
बीआरसी ध्रुव ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा मड़ानार में पदस्थ शिक्षक शिवचरण साहू को राज्यपाल शिक्षक पुरुस्कार के चयन की घोषणा पर खुशी व्यक्त करते हुए शिवचरण साहू और कोंडागांव जिले के नवाचारी शिक्षण समूह इंद्रधनुष के सभी शिक्षकों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए बधाई दी।
लोक शिक्षण संचनालय छत्तीसगढ़ द्वारा वनांचल ग्राम मड़ानार में कार्यरत शिक्षक शिवचरण साहू द्वारा अपने विभागीय दायित्व के निर्वहन के साथ साथ बालिका शिक्षा रोजगारमुलक व्यवसायिक शिक्षा राज्यस्तरीय शालेय खेल गतका सिलंबम योग तैराकी विधा का प्रशिक्षण प्रदान कर उत्कृष्ट खिलाड़ी तरासने अपने नवाचारी गतिविधि के माध्यम से अपने विद्यालय को मॉडल स्कूल बनाने स्वच्छ भारत मिशन साक्षर भारत अभियान और देहदान, 49 लोगों को नि:शुल्क रक्तदान दिव्यांग बच्चों की सहयोग जैसे समाज सेवा के लिए राज्यपाल शिक्षक सम्मान के लिए चयनित किए गए हैं।