कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 सितंबर। शासकीय इंदरू केंवट महाविद्यालय, कांकेर में आयोजित सेक्टर स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में गुण्डाधुर महाविद्यालय कोण्डागांव के खिलाडिय़ों ने अपना दबदबा बरकरार रखा।
गुण्डाधुर महाविद्यालय के अतिथि क्रीड़ा अधिकारी अश्विनी कुमार साहू ने बताया कि महाविद्यालय के 4 प्रतिभागियों में से दो खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की जिसमें एमएससी रसायन तृतीय सेमेस्टर से आशुतोष होड़ ने प्रथम स्थान तथा बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र दीपक उसेंडी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बीएससी प्रथम सेमेस्टर से चंद्रभान मौर्य और एमएससी जूलॉजी से लीशा पवार भी महाविद्यालय टीम में शामिल रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चेतन राम पटेल ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर सफलता अर्जित करने हेतु शाबाशी के साथ अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की हैं साथ ही जिन छात्रों का चयन नही हो पाया उन्हें निराश ना होकर आगे और बेहतर तैयारी के साथ प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया। गुण्डाधुर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताया।