कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 सितंबर। सुरेन्द्र कुमार भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव के द्वारा नवीन पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग छात्रावास कोण्डागांव में विश्व साक्षरता दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
छात्रों को बताया गया कि हर साल 8 सितंबर को सारक्षता दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य साक्षरता के महत्व को मानव गरिमा और अधिकार के रूप मे उजागर किया जा सके। यह दिन हमें सारक्षता की शक्ति की याद दिलाता है जो जीवन, समुदायों और राष्ट्र को बदल सकती है।
साथ ही उपस्थित छात्रों को लैगिंग अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 (पॉक्सो एक्ट),मोबाईल से हो रहे फ्राड कॉल, साईबर क्राईम, मोटरयान अधिनियम भारतीय संविधान मे प्रदत्त नागरिकों के मौलिक अधिकार और उनके कर्तव्य के बारे में और किसी भी मामले में निशुल्क अधिवक्ता के बारें में कानूनी जानकारी दी गई।
इस दौरान नवीन पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग के छात्रवास के अधीक्षक बलराम यादव , व पीएलवी विवेक कश्यप व छात्रवास के छात्र व कर्मचारी उपस्थित थे।