कोण्डागांव

छात्राओं को मिली साइकिल, चेहरे खिले
09-Sep-2024 9:58 PM
छात्राओं को मिली साइकिल, चेहरे खिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 9 सितंबर। पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल केशकाल में सोमवार को सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत कक्षा नौवीं की बालिकाओं के लिए साइकिल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम शामिल हुए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी भी तैयार की गई थी,  जिसमें बस्तर के संस्कृति की चित्रकला, छत्तीसगढिय़ा व्यंजन के साथ साथ मिट्टी व कागज कई अन्य कलाएं भी प्रस्तुत की गई।

अतिथियों ने सभी प्रदर्शनियों का अवलोकन कर विद्यार्थियों की तारीफ करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया। अंत में स्वामी आत्मानंद स्कूल की 16 व शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 46 बालिकाओं को सरस्वती सायकल प्रदान की गई।

सायकल से बालिकाओं को आवागमन में सुविधा मिलेगी-विधायक
 विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के द्वारा छत्तीसगढ़ में खास तौर पर बस्तर में निवासरत बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण करने की योजना लाई गई है।
इसी क्रम में आज स्वामी आत्मानंद व बालक स्कूल की बालिकाओं को भी सायकल प्रदान किया गया है। निश्चित रूप से सायकल मिलने से बालिकाओं को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। स्वयं की सायकल होने से उन्हें समय व आर्थिक दोनों ही रूप से मदद मिलेगी। जो बचों ग्रामीण क्षेत्र से पैदल ही स्कूल पहुंचते थे उन बच्चों में साइकिल मिल जाने से काफी उत्साह देखने को मिला।

विगत वर्षों में स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों के द्वारा परीक्षा परिणामो में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु विधायक नीलकंठ टेकाम ने प्राचार्य, शिक्षक स्टाफ एवं सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी इसी तरह प्रदर्शन करते हुए अपने स्कूल, माता पिता, गांव और केशकाल का नाम गौरान्वित करने हेतु शुभकामनाएं दी।  

इस दौरान आकाश मेहता, राजकिशोर राठी, अजय मिश्रा, भूपेश सिन्हा, नवदीप सोनी, वीरेंद्र बघेल, पीलाबाई जैन, डॉली डे, कमला नेताम, जमुना बघेल, मनीषा सलाम, मलसो बघेल, नवल मरकाम, चमन नाग, अनिल सेन, महेंद्र रामटेके, नारायण ठाकुर, जीतू साहू, प्राचार्य मनोज डडसेना, प्राचार्य आर.के विश्वकर्मा समेत समस्त स्टाफ एवं स्कूली बालक बालिकाएं मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट