कोण्डागांव

कोण्डागांव, 9 सितंबर। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागाँव के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कोण्डागाँव के द्वारा उल्लास जन - जन साक्षर नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया।
मुख्य अतिथि एन.के.नायक प्राचार्य , अध्यक्षता डी.एस.पोटाई साक्षरता मिशन , विशेष अतिथि सूरज मातलाम मास्टर ट्रेनर साक्षरता मिशन , विशिष्ट अतिथि शिवचरण मंडावी सी.एस.सी. रहे। स्वागत उद्बोधन हरिशंकर नेताम कार्यक्रम अधिकारी ने दिया।
अतिथियों ने कहा कि साक्षर भारत सुंदर भारत की परिकल्पना तथा ग्रामीण जनों को साक्षर बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का योगदान में विशेष भागीदारी हो।
स्वयंसेवकों को मुख्य अतिथि ने शपथ दिलाई। तथा अस्पताल वार्ड में साक्षरता जागरूकता रैली निकाल कर साक्षर भारत सुंदर भारत एवं जन - जन साक्षर नव भारत साक्षर का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में साक्षरता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें मनीष वट्टी,वनीता मंडावी महादल नायक , लोकेश देवांगन,मानव देवांगन,संतोष नेताम, सोनु सोरी निशा पाण्डे,वंदना नाग हंसिका ध्रुव ,दलनायक सहित 70 स्वयंसेवक ने भाग लिया।