कोण्डागांव

कोण्डागांव, 9 सितंबर। शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कदमपारा में स्वच्छता पखवाड़ा 202 के अंतर्गत हाथ-धुलाई दिवस मनाया गया। हाथ-धुलाई दिवस का मुख्य मूल उद्देश्य विद्यालय में स्वच्छता एवं छात्र-छात्राओं,शिक्षकों एवं समुदाय में स्वच्छता के आदतों का विकास करना है। इसी उद्देश्य की प्राप्ति हेतु छात्र-छात्राओं को भोजन के पूर्व एवं शौच के पश्चात हाथ धुलाई के सही तरीकें प्रायोगिक तौर पर बताए गए। साथ ही जल जनित रोग, बीमारियों से सुरक्षा के उपाय बताए गए। दैनिक जीवन में उचित हाथ-धुलाई की आवश्यकता पर समझाईश दी गई। इस अवसर पर प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी शाला प्रबंधन समिति कदमपारा ,पालकों एवं समुदाय के लोगों द्वारा साबुन दान पेटी का शुभारंभ किया गया।
जिसमें प्रत्येक पालक द्वारा विद्यालय को साबुन दान किया जाता है। उक्त जानकारी जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने दी।