कोण्डागांव

लोनिवि कार्यालय में श्रीगणेश स्थापना
08-Sep-2024 10:35 PM
लोनिवि कार्यालय में श्रीगणेश स्थापना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 8 सितंबर। जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय लोक निर्माण विभाग कार्यालय के प्रांगण में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्रीगणेश की आराधना उपासना का महापर्व श्री गणेश उत्सव शनिवार से शुरू हो गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

कोंडागांव की लोक निर्माण विभाग के प्रांगण में 2018 में डी.के. प्रधान कार्यपालन अभियंता के पद पर पदस्थ थे, तभी श्रीगणेश स्थापना कर गणेश उत्सव प्रारंभ हुआ। डी. के. प्रधान छत्तीसगढ़ प्रमुख अभियंता इंजीनियर इन चीफ से रिटायर हो गए हैं।

गणेश स्थापना के अवसर में पंडित द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यपालन अभियंता एस. आर. मरकाम, एस.डी.ओ आर.एन. उसेंडी, इंजीनियर एस. के. सिद्दार, जितेंद्र साहू, प्रमोद नेताम, हरीश नेताम, जी. एस. सिवाना, लंबोदर मांडवी, खेमेश्वर साहू, हेमंत सरोज, रमेश कश्यप, जयसिंह मरापी, परमेश्वर नेताम, चमन लाल वर्मा, गुलाब मानिकपुरी, सौरभ बंजारे, एम.डी. बघेल, नारायण कुमार, गोवर्धन दीवान, ठेकेदार जी.एस. चंदेल, हरमोहन सिंह कोहली, शरदसेन, अज्जू लाल आदि उपस्थित थे


अन्य पोस्ट