कोण्डागांव

उप्राशा डोंगरीगुड़ा बिंजोली में शिक्षक दिवस सह न्यौता भोज
08-Sep-2024 10:34 PM
उप्राशा डोंगरीगुड़ा बिंजोली में शिक्षक दिवस सह न्यौता भोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोंडागांव, 8 सितंबर। ग्राम पंचायत बिंजोली विकासखंड माकड़ी के अंतर्गत शासकीय उच्च प्राथमिक शाला डोंगरीगुड़ा, विकासखंड-माकड़ी,जिला-कोंडागांव के प्रांगण में शिक्षक दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत बिंजोली एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह एवं न्योता भोज का आयोजन किया गया।

 जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक शाला डोंगरीगुड़ा, प्राथमिक शाला बिंजोली और हाई स्कूल बिंजोली के छात्रों द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर सबसे पहले समस्त शिक्षकों एवं ग्रामवासियों के द्वारा भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  बच्चों के द्वारा भाषण एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कक्षा सातवीं के छात्र इंद्रजीत ने अपने भाषण में कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं एवं स्वयं जलकर दीपक की तरह प्रकाशित करते हैं,और राष्ट्र का निर्माण करते हैं। उसके बाद बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। फिर ग्राम के माताओं द्वारा तांबा एवं कांसा का डोंगरीगुड़ा, बिंजोली स्कूल में पूजा करने के लिए थाली,आरती,लोटा दीपक का सप्रेम भेंट किया गया।

 शाला प्रबंधन समिति के सभी सद्स्यों और ग्राम पंचायत के सरपंच,पंचों के द्वारा उच्च प्राथमिक शाला डोंगरीगुडा के प्रधानाध्यापक भोलानाथ सूर्यवंशी,प्राथमिक शाला बिंजोली के प्रधान अध्यापक सुदामा नाग, शिक्षक संतोष पोर्ते,हाई स्कूल प्राचार्य नरेंद्र कुमार राठौर,प्राथमिक शाला डोंगरीगुड़ा प्रधानाध्यापक  विशंभर बघेल, प्राथमिक शाला बिजागुड़ा प्रधान अध्यापक नारद साहू, सभी को प्रशस्ति -प्रमाण पत्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

 ग्राम पंचायत बिंजोली के उप सरपंच द्वारा सभी शिक्षकों को एक-एक गमछा एवं श्रीफल के द्वारा भी सम्मानित किया गया। साथ में ट्यूटर पद पर 5 वर्षों तक सेवा किए नवीन यादव एवं घासीराम मंडावी को सरपंच अनिता बघेल एवं उप सरपंच रविंद्र बघेल के द्वारा साल भेंटकर सम्मानित किया गया।

 इस कार्यक्रम में शाला के शिक्षक वेद प्रकाश कंवर, रविंद्र कर्चाम,रमाकांत माझी,संदीप तिर्की बलिराम,कुसमा,बासमती,और एसएमसी अध्यक्ष चैतू राम रंजीत बघेल,किरसो नाग,सुखराम मंडावी,चंदूलाल बघेल, सेनापति सेमलाल,कुलेश्वर, पंच सोनबारू, फरीश,लखमी, सनमति एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य  जगबती,दुलमा,महागिन,दशमी,अर्चना,अमरबती, लछनदई,सविता,गदमे, हीरादईं,विक्रम,बालसिंह, नीलांबर ग्राम पंचायत सचिव रामकुमार यादव स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सत्येंद्र बघेल,चमेली बघेल एवं सभी पालकगण, गणमान्य नागरिक एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट