कोण्डागांव

शांति समिति की बैठक
08-Sep-2024 10:33 PM
 शांति समिति की बैठक

कोंडागांव, 8 सितंबर। थाना अनंतपुर अंतर्गत गांवों की गणेश समिति के अध्यक्ष, सदस्यों और ग्रामीणों की शांति समिति की बैठक ली गई।

बैठक के दौरान गणेश चतुर्थी पर्व, नया खाई का उत्सव को शालीनता पूर्वक मनाने हेतु सभी को समझाइश दी गई तथा किसी प्रकार की कोई भी वारदात या छोटी-मोटी घटनाएं होती है तो तत्काल जानकारी देने हेतु सूचित किया गया एवं गणेश विसर्जन के समय डीजे का उपयोग न करने तथा उपयोग करने पर धीमी आवाज में चलाने हेतु निर्देशित व समझाइश दी गई है। बैठक में ग्राम अनंतपुर, बीजापुर, अमरावती, एरला व आसपास के लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट