कोण्डागांव

रैली निकाल साक्षर भारत का संदेश
08-Sep-2024 10:32 PM
रैली निकाल साक्षर भारत का संदेश

कोंडागांव, 8 सितंबर। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर नवभारत उल्लास कार्यक्रम रविवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुरी में आयोजित किया।

एनएसएस इकाई जैतपुरी द्वारा इस अवसर पर अंधकार को क्यों धिककरे अच्छा हो एक दीप जलाये के गगन भेदी नारों के साथ साक्षरता जागरूकता रैली निकाल ग्रामीणों को पढऩे लिखने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना बृजेश तिवारी ने स्वयंसेवकों को अपने गांव में साक्षरता दर बढ़ाने एवं लोगों को डिजिटल रूप से साक्षर करने पर विशेष जोर दिया।  

 इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने उल्लास नवभारत साक्षरता शपथ ले अज्ञानता के अंधेरे को दूर कर अपने गाँव में शिक्षा का उजियारा फैलाने का संकल्प लिया।


अन्य पोस्ट