कोण्डागांव

मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का भ्रमण
08-Sep-2024 10:31 PM
मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 8 सितंबर। शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के प्राचार्य डॉ. चेतनराम पटेल के निर्देशन में रसायन शास्त्र विभाग की केमिकल सोसायटी द्वारा कोंडागांव जिले की मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का भ्रमण किया गया। इस भ्रमण में जि़ला के सहायक मृदा परीक्षण अधिकारी रामेश्वर पुजारी, सहायक कृषि विस्तार अधिकारी हितेंद्र बघेल तथा प्रयोगशाला सहायक  निर्मल ठाकुर के द्वारा मृदा परीक्षण के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई।

 सबसे पहले श्री बघेल ने खेतों या अन्य स्थानों से मिट्टी के सैंपल लेने की प्रायोगिक जानकारी दी और बताया कि सैंपल सुखी मिट्टी का ही होना चाहिए तथा के खेत में को से कम 5 अलग अलग स्थानों से लिया जाना चाहिए। इसके बाद उन्होंने बताया कि मिट्टी का कुछ पैरामीटर पर परीक्षण किया जाता है जिसमें एक-एक करके लैब में प्रत्येक पैरामीटर की टेस्टिंग के बारे में उन्होंने विस्तार से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।

 निर्मल ठाकुर ने मिट्टी के पी एच, मृदा में उपस्थित, पोटेशियम, नाइट्रोजन, फास्फोरस, सल्फर के परीक्षण के बारे में प्रयोग करके बताया।

 महाविद्यालय के ही पूर्व छात्र गेंदेश्वर राठौर जो वर्तमान में वहां प्रयोगशाला सहायक के रूप में कार्यरत हैं उन्होंने मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में स्थित विभिन्न उपकरणों के बारे में और उनके द्वारा मृदा के विभिन्न अवयवों के परीक्षण के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।
 इसी प्रयोगशाला के सहायक बंशीलाल शोरी, लुभेंद्र पटेल, हरीश देवांगन, रामसाय सलाम, खेदसिंह ठाकुर ने ऑर्गेनिक कार्बन तथा सूक्ष्म पोषक तत्व में आयरन, जिंक, मैंगनीज तथा कॉपर के परीक्षण के बारे में भी इस भ्रमण में जानकारी दी गई।

रसायनशास्त्र के प्राध्यापक तथा केमिकल सोसायटी के संरक्षक ने बताया कि विभाग के द्वारा प्रति वर्ष विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है, इसी कड़ी में यह शैक्षणिक भ्रमण रखा गया था।

 इस भ्रमण में एमएससी रसायनशास्त्र विभाग की अतिथि व्याख्याता नीता नेताम एवं विद्यार्थी उत्तम साहू, आशुतोष, चंचला,  मानसी, मीखा, कीर्ति, अगोंतिन, नोहर, रामायण, गीतेश, नितेश, ईश्वर, नमिता, मनीता, शारदा, लता, कांति, अनुराधा, सावित्री उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट