कोण्डागांव

रॉयल स्वीट व बेकरी का जसकेतु उसेंडी ने किया शुभारंभ
07-Sep-2024 10:22 PM
रॉयल स्वीट व बेकरी का जसकेतु उसेंडी ने किया शुभारंभ

कोण्डागांव, 7 सितम्बर। कोंडागांव के नाका चौक में रॉयल स्वीट एवं बेकरी का शुभारंभ नगरपालिका के उपाध्यक्ष जसकेतू उसेंडी के द्वारा जितेन्द्र सुराना, पोल्टु चौधरी, राजेश चौधरी कि उपस्थिति में किया गया।

जसकेतु उसेंडी ने रॉयल स्वीट एवं बेकरी के शुभारंभ पर बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

रॉयल स्वीट एवं बेकरी के संचालक राजेश चौधरी ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में सभी प्रकार के मिठाई, बेकरी के सामानों के साथ-साथ नाश्ते की भी व्यवस्था रहेगी और सफाई का पूरा ध्यान देंगे। हमारे होटल का विशेष राजस्थानी कचौड़ी, मिर्ची भजिया रहेगा।


अन्य पोस्ट