कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 सितम्बर। राज्य साक्षरता प्राधिकरण मिशन के निर्देशानुसार नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के लिए वातावरण निर्माण हेतु एक सितंबर से आठ सितंबर अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया है।
इसी कड़ी में कार्यक्रम संयोजक शिक्षक टी.ऐंकट राव के मार्गदर्शन में संकुल केंद्र करंजी के प्राथमिक स्तर के नन्हे छात्र-छात्राओं ने गांव के पारा मोहल्ले में एक रैली निकाल साक्षर बस्तर सुंदर बस्तर,घर घर जायेंगे सब को साक्षर बनाएंगे जैसे नारे लगाकर ग्रामवासियों सम्पूर्ण साक्षर होने के लिए जागरूक किया। साथ ही साथ ग्रामवासियों को पत्र पत्रिकाओं,अखबार को अपना मित्र बनाने के लिए भी प्रेरित किया ताकि अक्षर ज्ञान के साथ साथ ग्रामवासी देश दुनिया के खबरों से अपने आप को जोड़ सके व ज्ञान प्राप्त कर अखबारों के महत्व को समझ सके।
शिक्षक राव ने ग्रामवासियों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के महत्ता के कारण देश ही नहीं पूरे विश्व मे यह कोशिश की जा रही हैं कि दुनिया के सभी लोग साक्षर बने।
इसी बात के मद्देनजर साक्षरता सप्ताह, साक्षरता दिवस अनेक आयोजन इसलिए किए जाते है ताकि समाज में शिक्षा एवं साक्षरता के प्रति जागरूकता आए तथा विश्व का कल्याण हो।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत करंजी की सरपंच इम्लेश्वरी बघेल, संकुल समन्वयक रमन ठाकुर, कार्यक्रम संयोजक टी.ऐंकट राव, शिक्षिका सारिका वैष्णव, शिक्षक विक्की दीवान, पंचगण, ग्रामवासी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।