कोण्डागांव

गाज से किसान की मौत
06-Sep-2024 9:25 PM
गाज से किसान की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 6 सितम्बर। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत सातगांव के पटेलपारा में बीती शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई है।

 बताया जा रहा है कि किसान अपने खेत में पहुंचे तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। फिलहाल मामले पर सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

विकासखंड कोण्डागांव के सातगांव निवासी सालिक राम पांडे (60) बीती शाम अपने खेत जाने के लिए घर से निकले थे। सालिक राम पांडे जैसे ही खेत पहुंचे अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सालिक राम पांडे की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।


अन्य पोस्ट