कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 सितम्बर। प्राथमिक शाला डोगरी गुड़ा संकुल महात्मा गांधी वार्ड में हर्षोल्लास पूर्वक शिक्षक दिवस मनाया गया।
बच्चों ने इस अवसर पर मां सरस्वती छत्तीसगढ़ महतारी एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का पूजा-अर्चना कर बच्चों ने शिक्षकों को तिलक चंदन रोली लगाकर गुलदस्ता एवं श्रीफल और लेखनी भेंट में देकर शिक्षकों का सम्मान किया। इसके बाद सभी शिक्षकों का बच्चों के द्वारा आरती भी उतारा गया।
इस पावन बेला में बच्चों ने इस कार्यक्रम को और अधिक खूबसूरत बनाने के लिए डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म उत्सव मनाने के लिए केक भी काटा। प्राथमिक शाला के छोटे-छोटे प्यारे-प्यारे बच्चे खुशी से झूम उठे और सभी बच्चों ने नृत्य किया और गीत गाए एवं शिक्षकों का आशीर्वाद लिया।
बच्चों की इस प्यारे प्यारे गतिविधि को देखकर शिक्षकों का मन भी गदगद हो उठा बच्चों ने इस प्रकार शिक्षकों का मन मोह लिया। इसके बाद शाला की प्रधान अध्यापक का दीपिका मसराम द्वारा संक्षिप्त रूप से शिक्षक दिवस के विषय में बताया कि शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है, इसका क्या उद्देश्य है। इस प्रकार बड़े हर्ष उल्लास पूर्वक कार्यक्रम का समापन किया गया।