कोण्डागांव

वृद्धा आश्रम का निरीक्षण
06-Sep-2024 8:51 PM
वृद्धा आश्रम का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 6 सितम्बर। विगत दिनों प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागॉव उत्तरा कुमार कश्यप के निर्देशानुसार  गायत्री साय, व्यवहार न्यायाधीष /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागॉव द्वारा डीएनके कालोनी में स्थित समर्पण वृद्धा आश्रम कोण्डागांव का निरीक्षण कर विधिक सारक्षता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के माध्यम से उक्त संस्था में रह रहे वृद्धजनों को मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की योजना नालसा योजना 2015 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों के अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई।

इस दौरान सचिव द्वारा आश्रम में रह रहे वृद्धजनों के सभी कमरों, बिस्तर, मच्छरदारी लगाने व रसोई कक्ष का निरीक्षण किया गया, उन सभी वृद्ध महिलाओं व पुरूषों को फल वितरण कर उनके स्वास्थ संबंधी जानकारी ली गई।

 इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार भट्ट, प्रतिधारक अधिवक्ता, प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव पीएलवी विवेक कश्यप व आश्रम के प्रमुख उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट