कोण्डागांव

गल्र्स हॉस्टल में मिला अधीक्षिका का पति, दोनों निलंबित
05-Sep-2024 10:38 PM
गल्र्स हॉस्टल में मिला अधीक्षिका का पति, दोनों निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 सितंबर। प्री-मेट्रिक कन्या छात्रावास कोण्डागांव में एसडीएम के निरीक्षण के दौरान रात में पति को पाया। मामले में सहायक शिक्षक एलबी सह प्रभारी अधीक्षिका और उसके पति सहायक शिक्षक एलबी को निलंबित किया।

एसडीएम के निरीक्षण के दौरान रात में गल्र्स हॉस्टल में अधीक्षिका नीता मण्डावी का पति नरसिंह मण्डावी बालक आश्रम कारसिंग में सहायक शिक्षक एलबी मिला। मामले में सहायक शिक्षक एलबी सह प्रभारी अधीक्षिका  नीता मण्डावी और उसके पति नरसिंह मण्डावी को निलंबित किया गया। पति नरसिंह मण्डावी बालक आश्रम कारसिंग में सहायक शिक्षक एलबी के पद में पदस्थ हैं।


अन्य पोस्ट