कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 सितंबर। जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय माध्यमिक शाला ब्लॉक कॉलोनी कोंडागांव की कक्षा छठवीं की छात्रा ममता नेताम ने भारत सरकार के खेल और युवा मंत्रालय की योजना खेलो इंडिया के तत्वावधान में महाराष्ट्र नासिक में आयोजित जूडो प्रतियोगिता 2024 के 36 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। इससे पूर्व भी ममता नेताम ने विभिन्न स्तर पर मेडल प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
छात्रा की सफलता पर शाला की प्रधान पाठक किरण देवांगन,वरिष्ठ शिक्षक मलखम नेताम, प्रभंजन मिश्रा,राहुल कुमार शर्मा, पूजा शुक्ला,भूमिका गौतम सहित समस्त शाला परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है। प्रधान पाठक किरण देवांगन ने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों में जोश भरते हुए बताया कि आज पढ़ाई के साथ साथ हमें खेल में भी आगे रहना है। इसी से देश का सर्वांगीण विकास होगा।