कोण्डागांव

बालक बाल गृह का निरीक्षण
04-Sep-2024 9:31 PM
बालक बाल गृह का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 4 सितंबर। मंगलवार को  गायत्री साय व्यवहार न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव एवं सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता के द्वारा सूरज विकास संस्थान बालक बाल गृह कोण्डागांव का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सभी बच्चे उपस्थित पाये गये। सभी का स्वास्थ्य ठीक पाया गया एवं सभी स्टाफ उपस्थित पाये गये। साथ ही बच्चों का खान पान का जायजा लेने हेतु रसोई कक्ष का निरीक्षण किया गया।  बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने व शासन की समस्त सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर सूरज विकास संस्थान बालक बाल गृह कोण्डागांव के अधीक्षक श्री त्रिलोक सार्वा श्री पारेश्वर देवागंन व बाल गृह के समस्त कर्मचारीगण सहित बच्चें उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट