कोण्डागांव

ट्रक-पिकअप भिड़ंत, दो गंभीर
03-Sep-2024 10:41 PM
ट्रक-पिकअप भिड़ंत, दो गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 3 सितंबर। कोंडागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत घोड़ागांव नेशनल हाईवे 30 पर सोमवार को एक भीषण सडक़ हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ट्रक और एक पिकअप आमने-सामने टकरा गए, जिससे पिकअप में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जगदलपुर की ओर से आ रही एक ट्रक के सामने से आ रहे एक पिकअप वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति दहिकोंगा के रहने वाले हैं।

 फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट