कोण्डागांव

काकडाबेड़ा को ग्राम पंचायत बनाने की मांग
03-Sep-2024 10:39 PM
काकडाबेड़ा को ग्राम पंचायत बनाने की मांग

सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे जिला कार्यालय, कलेक्टर को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 3 सितंबर। जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत चिपावण्ड के आश्रित ग्राम काकडाबेड़ा के सैकड़ों ग्रामीणों ने 2 सितंबर को जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर कोआवेदन सौंपकर ग्राम को नवीन ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि काकडाबेड़ा राजस्व ग्राम है और इसकी आबादी 1549 है।

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत मुख्यालय से 7 किमी दूर होने के कारण उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि काकडाबेड़ा को अलग ग्राम पंचायत बनाया जाए ताकि वे विकास कार्यों और शासन की योजनाओं का लाभ उठा सकें।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में पक्की सडक़, हैंडपंप और अन्य मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। उन्हें रोजमर्रा के कामों के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता है।

 ग्रामीणों ने आशा व्यक्त की है कि प्रशासन उनकी मांग पर सकारात्मक कार्रवाई करेगा।


अन्य पोस्ट