कोण्डागांव

छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को दिया साक्षरता का संदेश
02-Sep-2024 10:19 PM
छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को दिया साक्षरता का संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 2 सितंबर। कोंडागांव जिले के संकुल केंद्र करंजी के नन्हे छात्र-छात्राओं ने अपने संस्था, एवं संस्था परिसर में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ग्रामवासियों को अधिक से अधिक साक्षर होने के लिए प्रेरित किया।

ज्ञात हो कि स्कूल शिक्षा विभाग एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा एक से 8 सितंबर तक देशव्यापी साक्षरता सप्ताह व अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाए जाने हेतु साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम के इसी कड़ी में कार्यक्रम संयोजक शिक्षक टी. ऐंकट राव के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा संकुल केंद्र करंजी के छात्र छात्राओं ने साक्षरता सप्ताह के द्वितीय दिवस में उल्लास पर केंद्रित सबके लिए शिक्षा पर आधारित गीत,नृत्य,पेंटिंग,पोस्टर बनाओ,संख्यात्मक स्नरुहृ पर सामग्री निर्माण इत्यादि गतिविधियों मे उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा ग्रामवासियों को सतप्रतिशत साक्षर होने के लिए जागरूक किया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत करंजी की सरपंच इम्लेश्वरी बघेल,संकुल समन्वयक रमन ठाकुर,कार्यक्रम संयोजक टी. ऐंकट राव,शिक्षिका सारिका वैष्णव,शिक्षक विक्की दीवान, पंचगण, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट