कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 2 सितंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट शिक्षकों के योगदान को रेखांकित करने शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कलिंगा विश्वविद्यालय के सभागार में 31 अगस्त को हुआ।
कोंडागांव की नवाचारी शिक्षिका, राज्यपाल अवॉर्ड से सम्मानित ,शिक्षा, साहित्य विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय प्रधान पाठक प्राथमिक शाला जोन्दरापदर मधु तिवारी की उपलब्धियों की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. आलोक शुक्ला, विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. संदीप गांधी के कर कमलों से शॉल, मोमेंटो, व प्रशस्ति पत्र भेंट कर शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा सचिव डॉ. आलोक शुक्ला कोरोना कल में शिक्षकों द्वारा की गई नवाचारी गतिविधियों की जमकर सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक उत्थान में शिक्षिको द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने शिक्षण गतिविधियों में रोचकता लाने हेतु बच्चों को सिखाने के नए तरीके अपनाने पर जोर दिया।
विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. संदीप गांधी ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान कर विश्वविद्यालय स्वयं गौरवान्वित महसूस कर रहा है। नई शिक्षा नीति 2020 पर भी सारगर्भित समीक्षा शोध परख आलेख प्रस्तुत किया गया।
सभी पुरस्कृत शिक्षकों ने अपने नवाचारों व शैक्षणिक उत्थान के लिए अपने प्रयासों के अनुभव साझा किये। सम्मान समारोह में राज्य भर के पुरस्कृत शिक्षक, विश्वविद्यालय के छात्र अधिष्ठाता अकादमिक सदस्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।