कोण्डागांव

स्वयंसेवक मुकेश के जन्मदिन पर कॉलेज में श्रमदान
01-Sep-2024 10:42 PM
 स्वयंसेवक मुकेश के जन्मदिन पर कॉलेज में श्रमदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 1 सितंबर। शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा वरिष्ठ स्वयंसेवक तथा राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक से सम्मानित मुकेश पोयाम के जन्मदिन पर एक दिवसीय संडे क्लास लगाकर श्रमदान करके साफ सफाई  की गई।

मुकेश तथा उसके साथी स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर तथा भवन के छत की साफ सफाई किया गया व शिक्षण व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बच्चों को पढ़ाई के लिए एक अच्छा वातावरण मिल सके इसके लिए छत पर पड़े अस्त व्यस्त टेबल बेंच को व्यस्थित करने का कार्य किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार हनी चोपड़ा,वरिष्ठ स्वयंसेवक तिलक दास, देवेन्द सेठिया एवं अजीत उपस्थित रहे। इस श्रमदान कार्यक्रम में सभी    स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा जिसमें  द्रोणा, रयतू, सूर्यप्रकाश, मनेश, अजय, टिकेंद्र, मुकेश, अंजू, मुंजी, कशिश, धनसाय, डॉली, खिलेंद्र, चंद्रिका, भूमिका, ममता, निताई, बबलू, हितेश, हरिलाल, सरस्वती एवं अत्यधिक संख्या में उपस्थित सभी स्वयंसेवक शामिल  रहे।


अन्य पोस्ट