कोण्डागांव

किराना दुकानों मं चोरी, बंदी
01-Sep-2024 10:37 PM
किराना दुकानों मं चोरी, बंदी

कोंडागांव, 1 सितंबर। किराना दुकानों से सामान व नगदी की चोरी करने वाले एक आरोपी को केशकाल पुलिस ने गिरफ्तार किया। दीगर जिला महासमुंद से आकर केशकाल में आरोपी चोरी करता था।

केशकाल निवासी प्रार्थी दिलीप जैन ने केशकाल थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि महावीर प्रोविजन स्टोर्स की दुकान केशकाल से 15 अगस्त की रात्रि में दुकान के ऊपर का टीना के नट बोल्ड को खोलकर टीना को निकालकर अज्ञात चोर के द्वारा दुकान के अन्दर घुसकर दुकान में रखे सामान, नगद, चिल्हर कुल जुमला 20 हजार रुपए को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था।  इसी प्रकार से ओसवाल ट्रेडर्स किराना दुकान के संचालक सन्तोष जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी किराना दुकान से 21 अगस्त के दरम्यानी रात को दुकान के टिने को कोई अज्ञात चोर द्वारा काट कर दुकान के अन्दर घुसकर दुकान में रखे सामान एवं गल्ले में रखा नगदी रकम 6000 रूपये को चोरी कर ले गया ।

जिसकी जुमला कीमती 35000 रु. है।

 31 अगस्त को पेट्रोलिंग के द्वारा संदिग्ध घूमते पाये जाने पर थाना लाकर पूछताछ की गई। अपना नाम यादराम पटेल महासमुन्द  का होना बताया तथा किरना दुकानों में चोरी करना बताया एवं चोरी की गई सामान को छुपाकर रखना बताया जिसे पुलिस ने बरामद किया।


अन्य पोस्ट