कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 30 अगस्त। गुरुवार को उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोडागांव की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के अंतर्गत स्थापित लीगल एड डिफेंस कौसिल सिस्टम कार्यालय कोण्डागांव में संचालित कार्यों, रिमाण्ड जमानत तर्क साक्ष्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से दिये गये प्रकरणों में की गई कार्यवाही निष्पादन हेतु लीगल एड डिफेंस कौसिल अधिवक्ताओं की बैठक प्रधान जिला न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में विधिक सहायता प्राप्त करने की पात्रता के शर्तों, लीगल एड डिफेंस कौसिंल कार्यालय की भूमिका व दायित्वों के बेहतर निर्वहन के संबंध में, अभिराक्षाधीन बंदियों के प्रकरण में प्राथमिक के साथ पैरवी करने एवं प्रतिमाह जेल निरीक्षण कर बंदियो को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा की गई।
उक्त बैठक में गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव, रजनीश कुमार दुबे चीफ, दिनेश कुमार ध्रुव डिप्टी चीफ, शिवराम मरकाम तथा जसवंत सिंह गौतम असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौसिंल कोण्डागांव उपस्थित थे।


