कोण्डागांव

पेंशनरों की बैठक, हड़ताल में शामिल होने का प्रस्ताव पारित
30-Aug-2024 10:05 PM
पेंशनरों की बैठक, हड़ताल में शामिल होने का प्रस्ताव पारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 30 अगस्त। कोंडागांव पेंशनर भवन में छ ग पेंशनधारी कल्याण संघ जिला शाखा कोंडागांव के पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक हुई।

बैठक में लंबित 4 फीसदी डी ए के बारे में चर्चा हुई तथा छ ग पेंशनधारी कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ. डीपी मनहर से प्राप्त निर्देश को सभी को पढक़र सुनाया गया।

उसी के अनुपालन में कोंडागांव के भी सभी पेंशनर्स 9 सितंबर को कोंडागांव जिले में भी प्रस्तावित अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा आहुत हड़ताल में समर्थन देने तथा हड़ताल में शामिल होने का सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।

 इसी हड़ताल के विषय वस्तु पर आधारित अध्यक्ष एस पी विश्वकर्मा सृजेता द्वारा स्वरचित काव्य भी सुनाया गया , जिसका सभी लोगों ने ताली बजाकर स्वागत भी किया। तत्पश्चात एन पी एस तथा यू पी एस के बारे में भी चर्चा कर सभी को अवगत कराया  गया।

बैठक के अंत में उपस्थित सभी पेंशनर्स भाई बहनों का आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष प्रज्ञा पुत्र वैद्य कवि इंजीनियर एसपी विश्वकर्मा सृजेता द्वारा बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।


अन्य पोस्ट