कोण्डागांव

विधायक लता उसेंडी ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
27-Aug-2024 10:36 PM
विधायक लता उसेंडी ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 27 अगस्त। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व विधायक लता उसेंडी ने सीसी सडक़, मंच, बाउंड्रीवॉल का भूमिपूजन किया।

जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थानीय विधायक लता उसेंडी ने ग्राम पंचायत चिलपोटी के अंतर्गत  देव डोबर स्कूल में 6 लाख की लागत से 200 मीटर सीसी सडक़ का भूमिपूजन किया, वहीं आश्रित ग्राम जूनापानी में तीन लाख की लागत से प्राथमिक शाला के बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया, साथ ही प्राथमिक शाला जूनापानी में छात्रों द्वारा दिए गए मंच निर्माण एवं माइक सेट संबंधित मांग के आवेदन पर स्वीकृति प्रदान करते हुए उक्त कार्य हेतु 1 लाख की स्वीकृति प्रदान की, वहीं आश्रित ग्राम खासपारा स्कूल में छात्राओं को साइकिल वितरण किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा, मंडल अध्यक्ष मंटु राम, मंडल महामंत्री दयाशंकर दीवान, उत्तर मंडल अध्यक्ष मीनू राम कोरम, ग्राम पटेल, सरपंच उप सरपंच, ग्रामवासी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट