कोण्डागांव

स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी पर कई आयोजन
26-Aug-2024 9:42 PM
स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी पर कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 26 अगस्त। प्राथमिक शाला मड़ईभाटा मारीपारा राजागांव में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया।

जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस आयोजन में बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में नजर आए। जन्माष्टमी हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल भाद्र पक्ष के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि की मध्य रात्रि में हुआ था तभी से जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है।

 जन्माष्टमी पर्व पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम जैसे मटका फोड़ गीत संगीत तथा रासलीला करवाया गया। स्कूल में भगवान कृष्ण की शिक्षा, मित्रता,जीवन दर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए बच्चों को लीला का दर्शन कराया गया।  इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक लखन पोयाम,जमधर नेताम प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक गेंद लाल नायक, देवेश्री नाग,पायल कोकिला तथा पालकगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट