कोण्डागांव
कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, भक्तों ने निकाली शोभायात्रा
26-Aug-2024 9:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 26 अगस्त। कोंडागांव स्थित कृष्ण मंदिर में 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और झालरों से सजाया गया है। भक्तों की भीड़ उमड़ी रही और उन्होंने भगवान कृष्ण के जन्म की खुशी मनाई।
मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे और साथ ही अपने बच्चों को भी श्री कृष्ण के बाल लला रूप में तैयार किया गया और कई छोटी लड़कियों को राधा रानी के रूप में तैयार किया गया।
बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ जन्माष्टमी पर्व का आनंद लिया और इस अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया है। जिसमें साउंड सिस्टम डीजे व बजे गाजे के साथ भक्तों ने मनोरंजन के साथ-साथ उत्साह से नगर का भ्रमण किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे